विहार के बाढ़ पीड़ितो के लिए केन्द सरकार और अन्य जगहो से मिली राहत सुविधा पयाप्त नही है । राज्य सरकार का कहना है कि उसे और राहत और राशि की जरूरत है । इसके लिए विहार के मुख्यमंभी ने अतिरिक्त पैकेज की मांग की है ।विहार में कोसी की बाढ़ ने लाखो लोगो को बेधर कर दिया ।बाढ़ तो हर साल आती थी लेकिन एसा नजारा लोगो ने कभी नही देखा था ।१०० से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में मारे जा चुके है और जानवरो का तो कहना ही क्या । अभी भी लाखो लोग अपने स्थानो तक नही पहुंच पाए है । और इस आस में है कि कबतक उनतक सरकार और स्वयंसेवी संस्थाऔ की नजरे जाती है ।कई लोग तो भूख के कारण मर गये । बहुतो को बचाया नही जा सका ...पानी के साथ वहते चले गए।उन्हे नही मालूम कि इस बार की बाढ़ उनके लिए इतना भयावह और विकराल ऱूप लेकर आएगी । और इस आस में है कि कबतक उनतक सरकार और स्वयंसेवी संस्थाऔ की नजरे जाती है ।कई लोग तो भूख के कारण मर गये । बहुतो को बचाया नही जा सका ...पानी के साथ वहते चले गए।उन्हे नही मालूम कि इस बार की बाढ़ उनके लिए इतना भयावह और विकराल ऱूप लेकर आएगी ।
No comments:
Post a Comment